B.Ed और D.El.ED करने वाले छात्रों के लिए NCTE ने जारी किया नया नियम

B.Ed और D.El.ED करने वाले छात्रों के लिए NCTE ने जारी किया नया नियम

B.Ed और D.El.ED करने वाले छात्रों के लिए NCTE ने जारी किया नया नियम

हेलो दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप लोग अच्छे होंगे चलिए आज फिर से शुरू करते हैं एक नई पोस्ट पर आज का इस पोस्ट बिहार B.ed और डीएलएड करने करने वाले सभी छात्रों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं या पोस्ट है उसको लिखने का मकसद दिया है कि जो भी छात्र B.Ed या डीएलएड कर रहे हैं उनके लिए या पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण जो भी स्टूडेंट इस नियम को जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहे हैं और इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।

B.Ed और D.El.ED करने वाले छात्रों के लिए NCTE ने जारी किया नया नियम

राष्ट्रीय शिक्षक परिषद NCTE में शिक्षक प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी और व्यावसायिक बनाने के लिए 2025 में नया दिशा निर्देश लागू कर दिए इन बदलाव का असर B.ed और डीएलएड कोर्स करने वाले लाखों छात्रों पर पड़ेगा जैसा कि आप लोग जानते हैं बेड और डीएलएड इस सरकारी जॉब है जिसे आपको टीचर बन सकते हैं इसलिए शिक्षक मंत्रालय द्वारा इन सिटी में नया नियम जारी किया है क्या है यह नया नियम आईए जानते हैं|

B.Ed और D.El.Ed छात्रों के लिए NCTE के नए नियम — विस्तार से जानकारी

राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) ने हाल ही में B.Ed (Bachelor of Education) और D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) कोर्स करने वाले छात्रों के लिए कुछ अहम बदलाव और नए नियम जारी किए हैं। इनका मुख्य उद्देश्य भारत में शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सुधारना है, ताकि भावी शिक्षक बेहतर तरीके से प्रशिक्षित हो सकें और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकें।B.Ed और D.El.ED करने वाले छात्रों के लिए NCTE ने जारी किया नया नियम

1. ड्यूल एनरोलमेंट (दो कोर्स एक साथ) पर रोक
अब कोई भी छात्र एक समय पर B.Ed और D.El.Ed जैसे दो शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स साथ में नहीं कर सकेगा। पहले कई छात्र दोनों कोर्स एक साथ करके प्रमाणपत्र ले लेते थे, जिससे गुणवत्ता में गिरावट आ रही थी। अब यह पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।B.Ed और D.El.ED करने वाले छात्रों के लिए NCTE ने जारी किया नया नियम

2. इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग अनिवार्य
अब इन कोर्सों में कम से कम 6 महीने की स्कूल इंटर्नशिप अनिवार्य कर दी गई है। यानी छात्र को किसी विद्यालय में जाकर प्रत्यक्ष रूप से बच्चों को पढ़ाने का अनुभव लेना होगा। इससे शिक्षक बनने से पहले ही उन्हें असली कक्षा का अनुभव मिलेगा।

3. सिर्फ मान्यता प्राप्त संस्थानों को ही पढ़ाने की अनुमति
अब D.El.Ed या B.Ed कोर्स केवल उन्हीं संस्थानों में पढ़ाया जा सकेगा जिन्हें NCTE की मान्यता प्राप्त है। गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा डिग्री देने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

4. ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई के लिए अलग दिशा-निर्देश
थ्योरी क्लासेस (सैद्धांतिक विषय) ऑनलाइन चल सकती हैं, लेकिन प्रैक्टिकल क्लास, इंटर्नशिप और स्कूल टीचिंग पूरी तरह से ऑफलाइन ही करनी होगी। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि छात्र सिर्फ डिग्री ही नहीं, बल्कि अनुभव भी प्राप्त करें। B.Ed और D.El.ED करने वाले छात्रों के लिए NCTE ने जारी किया नया नियम

5. एक कक्षा में अधिकतम छात्रों की संख्या
अब हर शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स की एक कक्षा में अधिकतम 50 छात्रों को ही दाखिला दिया जा सकेगा। इससे हर छात्र को बेहतर मार्गदर्शन और ध्यान मिल सकेगा। B.Ed और D.El.ED करने वाले छात्रों के लिए NCTE ने जारी किया नया नियम

6. B.Ed सिर्फ मल्टी-डिसिप्लिनरी कॉलेजों में ही पढ़ाया जाएगा
अब B.Ed कोर्स केवल उन्हीं कॉलेजों में संचालित किया जाएगा जहाँ B.A., B.Sc., B.Com जैसे अन्य डिग्री कोर्स भी उपलब्ध हैं। यह कदम सिंगल-सब्जेक्ट कॉलेजों को बंद करने या बड़े संस्थानों में मर्ज करने की दिशा में उठाया गया है।B.Ed और D.El.ED करने वाले छात्रों के लिए NCTE ने जारी किया नया नियम

B.Ed और D.El.Ed अब एक साथ नही कर सकेंगे छात्र 

NCTEके नियमों के तहत अब कोई भी छात्र एक ही समय में दो शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स जैसे B.ed और डीएलएड साथ-साथ नहीं कर सकते या कम शिक्षा की गुनी तरह फोकस करने के लिए उठाया गया है जिसके तहत विद्यार्थी एक ही कोर्स पर फोकस करके अपने एक ही कोर्स पर ध्यान दें और उसे ही पूरी तरीका से सही-सही कर सके और फीचर की जॉब पर अगर वह अलग-अलग कोर्स पर भी शिक्षक कोर्स पर ध्यान देंगे तो उनका माइंडसेट भटक जाएगा जिसके वजह से किसी भी कोर्स में को सही से पूरी नहीं कर पाएंगे इसलिए कभी भी लाइफ में आप एक ही ऑप्शन ही हो

तो दूसरे पर आप ध्यान दें वह आपके लिए बेटर है मेरे हिसाब से मैं बता रहा हूं इस पोस्ट में तो दोस्तों आप समझ गए हैं कि डीएलएड और बेड एक साथ नहीं कर पाएंगे इसलिए अगर आपको बीएड करना है तो बीएड कीजिये डी एल एड करना है तो वो कीजिये यह निर्देश जारी हुआ है | इसलिए आप सोच समझ क्र यह फैस करे की आपको क्या करना है |

इन नए नियमों का उद्देश्य शिक्षक शिक्षा प्रणाली को अधिक पारदर्शी, व्यावहारिक और गुणवत्तापूर्ण बनाना है। छात्रों को अब प्रवेश लेने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वे किसी मान्यता प्राप्त संस्था में ही दाखिला लें और नियमों के अनुसार ही कोर्स पूरा करें। इससे देश को बेहतर प्रशिक्षित शिक्षक मिल सकेंगे, जो आने वाली पीढ़ी को उत्कृष्ट शिक्षा दे सकें। यह नियम बहुत हि अच्छा इस नियम से छात्र एक ही कोर्स पर फोकस कर सकेंगे | और सफल हो पाएंगे |

तो दोस्तों कैसा लगा आज का इस पोस्ट को आपको पढ़कर तो आज का इस पोस्ट हम यहीं पर समाप्त करेंगे तो पोस्ट कैसा लगा आप लोग जरूर बताइए यदि आप भी बेड या डीएलएड की तैयारी कर रहे हैं या किसी और शिक्षक या बिहार बिहार सरकारी जॉब या कोई भी जॉब की तैयारी करें तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण में रहा होगा अभी एक ही है एवरीवन तो आप लोग जल्द से जल्द सफल हो जाए मेरी यही कामना है धन्यवाद दोस्तों……………  

Important Link 

Join Website Link  Click Here 
Join Telegram Group Click Here
Join WhatsApp Group  Click Here 
Join Youtube Channel Click Here 

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *