Class 10th Science vvi Objective Test : कक्षा 10वीं विज्ञान ऑब्जेक्टिव टेस्ट

Class 10th Science vvi Objective Test : कक्षा 10वीं विज्ञान ऑब्जेक्टिव टेस्ट

|

Class 10th Science vvi Objective Test : कक्षा 10वीं विज्ञान ऑब्जेक्टिव टेस्ट, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में,

इस पोस्ट में हम आपको VVI (Very Very Important) ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का विश्लेषण, विषयवार जानकारी, तैयारी के टिप्स, और अभ्यास के लिए एक टेस्ट टेबल भी देंगे। विज्ञान विषय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस विषय में अच्छे अंक लाने के लिए ऑब्जेक्टिव प्रश्नों (Objective Questions) की तैयारी बेहद ज़रूरी है क्योंकि ये 1 अंक वाले प्रश्न सीधे पूरे अंक दिला सकते हैं।

Class 10th Science vvi Objective Test : कक्षा 10वीं विज्ञान ऑब्जेक्टिव टेस्ट

हेलो दोस्तों तो आज मैं आप लोग को बताने वाला हूं कि आज का या पोस्ट में खास करके क्लास 10th वाले विद्यार्थी के लिए मैं यह पोस्ट लिखा हूं इस पोस्ट में आपको क्लास 10th साइंस का 20 से प्लस वी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन का टेस्ट देने को मिलेगा जिसे आप अपनी तैयारी को जांच सकते हैं अगर आपने भी अच्छे से तैयारी की है तो आप भी जाकर टेस्ट दीजिए टेस्ट कैसे देना है इसकी सारी जानकारी मैं आपको नीचे वाले लाइन में बताऊंगा और नीचे पोस्ट में लिंक में दे दूंगा |

तो आप लोग ध्यान पूर्वक अपनी-अपने तैयारी को जांच और अपने दोस्त लोग को भी शेयर करें ताकि वह भी अपनी तैयारी को सही से कर पाए और ऐसी टेस्ट देने के लिए हमारे इस वेबसाइट के पेज को फॉलो कर ले |Class 10th Science vvi Objective Test : कक्षा 10वीं विज्ञान ऑब्जेक्टिव टेस्ट

Test कैसे देना है ? 

दोस्तों आप लोग का सबसे बड़ा सवाल होगा कि टेस्ट कैसे देना होगा तो टेस्ट देने के लिए आप लोग को सबसे पहले गूगल पर सर्च कीजिए biharboardaaos.com उसके बाद आपको एक वेबसाइट दिखेगा उसे पर क्लिक कीजिएगा ऑनलाइन सॉल्यूशन का लोगो दिखेगा आपको उसे पर क्लिक कीजिएगा तो आप हमारे पोस्ट पर आ जाएगा तो पोस्ट पर आने के बाद आपको सबसे ऊपर के पोस्ट में ही बेस्ट लिखा हुआ होगा उसे पर क्लिक करना है उसके बाद आपको पोस्ट को नीचे जाना नीचे जाने के बाद में टेस्ट करेंगे लिंक दूंगा आपको टेस्ट स्टार्ट करना है और उसके बाद टेस्ट देना है |Class 10th Science vvi Objective Test : कक्षा 10वीं विज्ञान ऑब्जेक्टिव टेस्ट

कक्षा 10वीं के विज्ञान को मुख्यतः तीन भागों में बाँटा जाता है:

विषयटॉपिकमुख्य अवधारणाएँ
भौतिकी (Physics)प्रकाश, ध्वनि, विद्युतअपवर्तन, परावर्तन, ओम का नियम
रसायन (Chemistry)रासायनिक अभिक्रियाएँ, धातु/अधातुअम्ल, क्षार, लवण, रासायनिक समीकरण
जीवविज्ञान (Biology)जीवन की प्रक्रियाएँ, अनुवंशपाचन, श्वसन, अनुवांशिकता, जैव प्रजनन

VI ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के प्रकार (Types of VVI Objective Questions)

कक्षा 10वीं विज्ञान में पूछे जाने वाले ऑब्जेक्टिव प्रश्न मुख्यतः निम्न प्रकार के होते हैं:

  • बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

  • सही/गलत (True/False)

  • रिक्त स्थान पूर्ति (Fill in the blanks)

  • मिलान कीजिए (Match the following)

  • एक शब्द में उत्तर दीजिए (One word answer)

ONLINE OBJECTIVE TEST 👇👇👇

Class 10th Science vvi Objective Question

🎉📘 WELCOME TO
✨💡 A A ONLINE SOLUTION OBJECTIVE TEST 💡✨

📚 जहाँ तैयारी होती है सटीक, और सफलता होती है निश्चित!
✅ Class 9th & 10th ke VVI Objective Questions
✅ Subject-wise Practice (Science | Math | SST | Urdu | Hindi)
✅ Time-based Mock Test | Answer Key | Full Analysis

🚀 Start Your Test Now & Boost Your Confidence!
🎯 A A ONLINE SOLUTION – Padho Smart, Jeeto Exam!

1 / 20

1. मनुष्य के आहारनाल में अवशेषी अंग है?

2 / 20

2. पुष्प का नर भाग है-

3 / 20

3. टेस्टोस्टेरोन स्त्रावित होता है—

4 / 20

4. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक क्या है?

5 / 20

5. -CHO अभिक्रिया मूलक को कहते हैं—

6 / 20

6. सिल्वर क्लोराइड का रंग कैसा होता है?

7 / 20

7. शाक सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है?

8 / 20

8. अमीबा अपना भोजन कैसे ग्रहण है ?

9 / 20

9. निम्न में से बौने पौधे को दर्शाता है ?

10 / 20

10. दांतों को साफ करने कि लिए दंत-मंजन प्रायः होता है ?

11 / 20

11. निम्नलिखित में किस धातु से सोलर सेल बना होता है ?

12 / 20

12. कौन-सा धातु विद्युत का सुचालक होता है ?

13 / 20

13. मनुष्य में वृक्क संबंधित है

14 / 20

14. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता है ?

15 / 20

15. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं ?

16 / 20

16. हजामत करने में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?

17 / 20

17. विद्युत का अच्छा चालक है ?

18 / 20

18. नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संगलन को कहते हैं ?

19 / 20

19. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ कहलाते हैं ?

20 / 20

20. पोटैशियम (k) की परमाणु संख्या क्या है ?

Your score is

The average score is 69%

0%

विज्ञान के टेस्ट कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं जो उनकी पढ़ाई की समझ और तैयारी को जांचने में मदद करते हैं। ये टेस्ट दो प्रकार के होते हैं — विवरणात्मक और ऑब्जेक्टिव। विवरणात्मक टेस्ट में छात्र से प्रश्नों के विस्तार में उत्तर देने को कहा जाता है, जबकि ऑब्जेक्टिव टेस्ट में सही-गलत, बहुविकल्पीय प्रश्न, रिक्त स्थान भरना और मिलान जैसे छोटे-छोटे प्रश्न होते हैं जो जल्दी हल हो जाते हैं। विज्ञान के टेस्ट का उद्देश्य छात्रों की ज्ञान समझ को परखना और उनकी कमजोरियों को पहचानकर उन्हें बेहतर तैयारी के लिए मार्गदर्शन देना होता है।Class 10th Science vvi Objective Test : कक्षा 10वीं विज्ञान ऑब्जेक्टिव टेस्ट

तैयारी के लिए टिप्स (Preparation Tips)

  • NCERT की किताब से पढ़ाई करें – 90% प्रश्न यहीं से आते हैं।

  • हर टॉपिक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न खुद तैयार करें।

  • रिवीजन चार्ट और फ्लैश कार्ड बनाएं।

  • सप्ताह में 2 बार ऑब्जेक्टिव टेस्ट लें।

  • पुराने प्रश्न पत्र हल करें।

अच्छी तैयारी के लिए नियमित अध्ययन, नोट्स बनाना, मॉक टेस्ट देना और समय प्रबंधन सीखना बेहद जरूरी होता है। सामान्यतः विज्ञान के टेस्ट में भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण टॉपिक्स जैसे प्रकाश, ध्वनि, रासायनिक अभिक्रियाएँ, पाचन तंत्र और श्वसन तंत्र से प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे टेस्ट विद्यार्थियों को परीक्षा के माहौल से परिचित कराते हैं और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं जिससे वे बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।Class 10th Science vvi Objective Test : कक्षा 10वीं विज्ञान ऑब्जेक्टिव टेस्ट

दोस्तों मैं आपको बता दिया है कि टेस्ट कैसे देना है कैसे देना है टेस्ट में किस तरह के प्रश्न रहेंगे और आप तैयारी कैसे कर सकते हैं साइंस की उसके बारे में भी मैंने बता दिया पोस्ट अच्छी लगे तो दूसरों तक शेयर करें और इस पेज को फॉलो कर ले ताकि और न्यू न्यू टेस्ट देने के लिए आप इस वेबसाइट से जुड़े रहें मैं कुछ नीचे इंर्पोटेंट लिंक्स दूंगा आप उसमें ज्वाइन हो जाइए आज का या पोस्ट हम यहीं पर समाप्त करते हैं धन्यवाद………..

Important Link 

Join Website Link  Click Here 
Join Telegram Group Click Here
Join WhatsApp Group  Click Here 
Join Youtube Channel Click Here 

 

Read Info~

10th Chemistry Chapter 1 Important Subjective Question : जल्दी डाउनलोड करें !

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *